
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बीती नौ जनवरी को लिसाड़ी गेट क्षेत्र में जघन्य तरीके से पूरे परिवार का कत्ल करने वाले 50 हजार के इनामी तांत्रिक नईम बाबा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली और महाराष्ट्र से भी हत्या के मामले में वांटेड चल रहा था। शनिवार को तड़के पुलिस और सर्विलांस टीम की लिसाड़ी गेट क्षेत्र की मदीना कॉलोनी में तांत्रिक नईम बाबा के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने नईम बाबा को मार गिराया। वहीं, नईम बाबा की तरफ से की गई फायरिंग में दरोगा सौरभ तिवारी और सर्विलांस टीम के कांस्टेबल राहुल पंवार भी घायल हुए हैं। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी नईम दिल्ली और महाराष्ट्र में हुई हत्या के मामले में भी वांटेड चल रहा था। वहीं, लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन में हुई पांच हत्याओं के मामले में नईम का बेटा 50 हजारी सलमान अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। बताते चलें कि नौ जनवरी की रात नईम ने अपने बेटे सलमान के साथ सोहेल गार्डन में अपने सौतेले भाई मोईन और उसकी पत्नी आसमां व तीन बेटियों अक्सा, अजीजा और अल्फसा की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक नईम बाबा और उसके बेटे सलमान के ऊपर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। गौरतलब है कि लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन कालोनी में मिस्त्री मोईन अपनी पत्नी आसमा और 3 बेटियों अक्सा (8), अजीजा (4) अलईफ्सा (1) के साथ किराए के मकान में रहते थे। 9 जनवरी को परिवार के पांचों लोगों की हत्या कर दी गई थी। घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे, जबकि उनकी तीन बेटियों की लाश को बोरी में भर कर बॉक्स में छिपाया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारों ने मोईन और आसमा के सिर पर लोहे की रॉड से 10 से अधिक बार वार किए। फिर पत्थर काटने वाली मशीन से दोनों का गला काट दिया। दोनों बड़ी बेटियों के सिर पर भी रॉड से हमला किया। बच्चियों के सिर की हड्डियां तक तोड़ दी। एक साल की छोटी बेटी का गला घोंटकर मार डाला था। पुलिस राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड दे रही थी दबिश
हत्याकांड के 2 दिन बाद यानी 11 जनवरी को पुलिस ने नईम और सलमान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 5 दिन पहले इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था। दोनों की तलाश के लिए मेरठ पुलिस की टीमें लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में दबिश दे रही थी। पुलिस इस हत्याकांड के दो आरोपी नजराना और तसलीम को पहले ही अरेस्ट कर चुकी थी।