
मेरठ संवाद सूत्र। बीती आठ जनवरी को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई पूर्व प्रधान सोहनवीरी की हत्या के मामले में शामिल शार्प शूटर की शुक्रवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शूटर अनुज मलिक पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाश के पास से कत्ल में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित एक बाइक बरामद की गई है। बताते चलें कि भोला गांव की पूर्व प्रधान सोहनवीरी की बीती आठ जनवरी को कंकरखेड़ा क्षेत्र में उनकी बेटी के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के कंकरखेड़ा पुलिस जंगेठी नाले के पास चौकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम किठौर के भगवानपुर गांव का निवासी अनुज मलिक बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि सोहनवीरी की हत्या अनुज और उसके साथियों द्वारा की गई थी। आरोपी के पास से एक तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद हुई। एसपी सिटी के मुताबिक घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उससे पूछताछ की जा रही है।