
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एक ओर जहां सैंकड़ो छात्र-छात्राएं सुरेश रैना के मुखौटा पहन कर और हाथों में बैनर लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत कर रहे थे तो दूसरी ओर क्रिकेट मैदान पर सैंकड़ों युवा क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सलेक्टर्स को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। चारो ओर उत्साह का माहौल था जिसमें विद्यार्थियों से लेकर खिलाड़ी तक अपने ‘हीरो क्रिकेटर’ की एक झलक देखने को बेताब थे। और हो भी क्यों न, आखिर मिस्टर आईपीएल जो पहुंचे थे आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे एलएलसी टेन-10 के ट्रायल में भाग ले रहे युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए। क्रिकेट की बाजी जीतने में माहिर सुरेश रैना ने अपने मृदुल व्यवहार से युवाओं का दिल भी जीत लिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर मंगलवार को आयोजित लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानि एलएलसी टेन-10 क्रिकेट लीग के ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिये सुबह से ही युवाओं की भीड़ मैदान पर पहुंचने लगी थी। पूर्व में ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके सैंकड़ों खिलाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में युवा क्रिकेटरों ने मौके पर पहुंच कर पंजीकरण कराए और टेनिस बॉल से आयोजित ट्रायल में भाग लिया। ट्रायल में युवाओं के साथ उम्रदराज क्रिकेटरों का भी जोश देखने को मिला। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयनकर्ताओं की पारखी नजरों के बीच क्रिकेटरों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर को एलएलसीटेन-10 में आईआईएमटी इन्वेडर्स की टीम के मेंटर प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय पहुंचे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पियांशु अग्रवाल ने क्रिकेटर सुरेश रैना का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में सड़क के दोनो ओर सुरेश रैना के मुखौटे पहने और हाथों में बैनर लेकर खड़े सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने महान क्रिकेटर का गर्मजोशी से स्वागत किया। आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर पहुंचे सुरेश रैना ने एलएलसी टेन-10 क्रिकेट लीग के ट्रायल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलएलसीटेन-10 में आईआईएमटी इन्वेडर्स की टीम के मेंटर प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, यूपी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हर गली में एक रैना तैयार है, प्रतिभाओं को उभारने के लिए युवाओं को बस एक मंच प्रदान करने की जरूरत है। रैना ने कहा कि एलएलसी टेन-10 का आयोजन इन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म साबित होगा। सुरेश रैना ने न सिर्फ युवाओं में जोश भरा बल्कि खुद भी बल्ले और गेंद से हाथ आजमाकर क्रिकेटरों का मार्गदर्शन भी किया। रैना ने ट्रायल में पहुंचे कई युवा क्रिकेटरों से बात भी की। रैना ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ट्रायल में भाग ले रहे क्रिकेटरों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रशंसा भी की। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि महान क्रिकेटर सुरेश रैना का आगमन निःसंदेह युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करेगा। ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आईआईएमटी इन्वेडर्स टीम के ऑनर और आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने जा रही टेनिस बॉल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग गैलेंट एलएलसीटेन-10 लीग में अपनी टीम आईआईएमटी इन्वेडर्स को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। बल्कि मैदान और मैदान के बाहर प्रशंसकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस गैलेंट एलएलसीटेन-10 लीग में जीतने वाली टीम को 10 लाख रुपये, उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये दिये जाएंगे। मैन ऑफ द सीरीज को गिफ्ट में एक कार दी जाएगी और वहीं टूर्नामेंट के शीर्ष 9 खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप इलेक्ट्रिक बाइक दी जाएगी।