
मेरठ /सरधना हीरा टाइम्स ब्यूरो। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में महिला प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी टीम यू. पी वॉरियर्स के शाद्रिल कुमार, यूपी वॉरियर्स प्रोजेक्ट टीम के सदस्य, और तरुण, ऑपरेशन टीम के सदस्य का आगमन हुआ। उनके आगमन का मुख्य उद्देश्य यूपी वॉरियर्स क्रिकेट की अगली स्टार खोजने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना रहा । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आयोजित इस सेमिनार का आयोजन लड़कियों में खेल के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और सहयोग की भावनाओं को बनाए रखना है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतिश कुमार सिंह , मैनेजर शाल्विक जैन, शिवानी जैन, प्रधानाचार्या अलका शर्मा शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रही।