
मेरठ संवाद सूत्र। आबूलेन स्थित होटल राजमहल का विवाद थम नहीं रहा है। इस मामले में रमेश ढींगरा के बेटे हिमांशु और दीपांशु व्यापारी नेताओं के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दूसरे पक्ष पर चार दिन पहले होटल में आकर हंगामा करने, काउंटर से 34 हजार रुपये लूटने और ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। जनसुनवाई कर रहीं सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। होटल राजमहल में 16 जनवरी की दोपहर रमेश ढींगरा की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाली मीनू नंदा उर्फ सिमरन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हंगामा किया था। होटल संचालक हिमांशु ढींगरा की पत्नी नीतू ढींगरा ने इसका विरोध करते हुए सदर बाजार पुलिस को बुला लिया था। नीतू का आरोप था कि मीनू नंदा ने गल्ले से 34 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस की मौजूदगी में 12500 रुपये लौटाए, बाकी रकम आरोपियों के पास है। आरोप था कि होटल में हिस्सेदार बताकर वहां भुगतान के लिए क्यूआर कोड लगा दिया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की। बाद में नीतू ढींगरा ने तहरीर देकर बीएनएस की धारा 191 (2), 333, 352, 351 (2) और 115 (2) के तहत केस दर्ज करा दिया। इस प्रकरण में शुक्रवार को नीतू ढींगरा पक्ष ने कुछ साक्ष्य सदर बाजार पुलिस को सौंपे थे। इस दौरान बताया था कि मीनू नंदा के दो केस पूर्व में कोर्ट से खारिज हो चुके हैं। उन्होंने ब्लैकमेल कर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मेरठ व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल, महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, आबूलेन व्यापार संघ महामंत्री राजबीर सिंह, जीशान, बाबू मलिक, अजय मेहरा आदि मौजूद रहे।