
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। हर साल की भांति इस साल भी डॉक्टर वीरोत्तम तोमर के द्वारा ब्रीद फ्री यात्रा ( जागरूकता रथ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । प्रेसवार्ता में डॉ तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान अस्थमा से जुड़ी भ्रांतियां को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा शुरू की जा रही है। यात्रा के माध्यम से पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर ,बरेली, आगरा ,गाजियाबाद जिलों में लोगों को दमा बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस बार में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि दमा एक लंबी चलने वाली बीमारी है । इसका सही इलाज इन्हेलर्स है । उन्होंने कहा कि अस्थमा बीमारी दुनियाभर के लोगों को प्रभावित करने वाली बीमारी है। हर साल इस बीमारी के मामले बढे जा रहे है एब्लयूएचओ के अनुसार दुनियाभर में 36 करोड लोग अस्थमा से पीडित हैं भारत में भी यह बीमारी बढती जा रही है। भारत में इसके लगभग 4 करोड मामले देखे गये है। इस अवसर पर मयंक अग्रवाल ,सोहेब खान, मोहित कुमार ,गौरव लोहिया , सागर श्रीवास्तव ,नरेंद्र , फराज नवाब ,हिमांशु मौजूद रहे।