
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीद नगर की मंदिर वाली गली में एयरटेल द्वारा लगाए गए 5जी टावर को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। यहां एक टावर को शुक्रवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। मेडा टीम मौके पर पहुंची और टावर सील कर दिया। लोग बोले- टावर से पड़ रहा दिल का दौरास्थानीय निवासियों ने इस टावर के खिलाफ जोरदार विरोध किया और इसे अपने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया। लोगों का दावा है कि इस टावर के रेडिएशन से इलाके में हार्ट की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, जिसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। रशीद नगर के निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले से ही कई मोबाइल टावर लगे हुए हैं, लेकिन 5जी टावर के लगने के बाद से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ गई हैं। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में इलाके में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है। कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई परिवारों में एक से अधिक सदस्य हार्ट के मरीज बन चुके हैं। मेडा से कर दी लोगों ने शिकायतस्थानीय निवासियों ने जब टावर लगवाने वाले पड़ोसी से इस बारे में शिकायत की, तो उसने इसे हटाने से साफ मना कर दिया। पड़ोसी ने किसी भी स्थिति में टावर लगाने की बात कही, जिससे लोगों में गुस्सा और बढ़ गया। मजबूर होकर स्थानीय निवासियों ने मेरठ विकास प्राधिकरण से शिकायत दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची टीम ने की जांचशिकायत के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने मामले को गंभीरता से लिया। शुक्रवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर टावर को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद थे। लोगों ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए अधिकारियों से अन्य टावरों की भी जांच की मांग की। इलाके के लोगों का कहना है कि 5जी टावर से निकलने वाले रेडिएशन का स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में लगे अन्य टावरों की भी जांच की जाए और अगर वे भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्हें हटाया जाए।