
मेरठ निज संवाददाता। बुधवार सुबह से घना कोहरा छा गया। ठंड का अहसास बढ़ गया। इससे पहले मंगलवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में बदलाव बना रहेगा। जनवरी महीने में लगातार दिन में शीत लहर चलने से लोग कांप रहे थे। दो दिन से मौसम में बदलाव के चलते दिन में लोगों को ठंड से राहत मिली है। तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह को हल्के कोहरे के बाद तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही ने बताया कि मंगलवार को मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह को कोहरा और रात में पाला पड़ने के कारण ठंड अभी ओर बढ़ेगी। वहीं, पिछले दो दिनों प्रदूषण के स्तर में कुछ बढ़ोतरी हुई है। मेरठ में मंगलवार को एक्यूआई 138 दर्ज किया गया। बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बहुत कम रही।
कोहरे में एक के बाद एक भिड़े 20 वाहन, कई घायल मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी, जिसके चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में ट्रक और मिनी ट्रक एक के बाद एक ठुकते चले गए, जिससे हादसे की चपेट में करीब 20 वाहन आ गए। हादसे में शामिल वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात ठप हो गया। ये हादसा नई मंडी कोतवाली इलाके के जानसठ रोड ओवर ब्रिज पर हुआ। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। दिल्ली की तरफ से आ रहा एक ट्रक की पीछे से अचानक एक मिनी ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई वाहन इस हादसे की चपेट में आ गए। दुर्घटना में मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आकर चोटिल हो गया।