
पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ श्र(ालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान ह सभी अखाड़ों के आने जाने का समय और रास्ता निर्धारित प्रयागराज एजेंसी। सनातन गर्व के महापर्व का शुभारंभ सोमवार को होगा। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ 2025 की शुरुआत होगी। पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का अनुमान है। इस स्नान के साथ एक माह का कठिन कल्पवास भी शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुम्भ में सभी स्नान पर्वों पर संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने की घोषणा की है। मंगलवार को मकर संक्रांति का स्नान होगा, इस दिन अखाड़ों का पहला अमृत (शाही) स्नान भी होगा। मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है। एक सप्ताह पहले से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला हो गया था। रविवार देर रात तक कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। सुबह से रात तक 50 लाख आस्थावानों के आने का दावा है। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि पहले स्नान की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो दिन में 85 लाख ने किया स्नानः मेला प्रशासन के मुताबिक शनिवार को 35, रविवार को 50 लाख ने स्नान किया है। पौष पूर्णिमा स्नान से पूर्व पर्व से दो दिन पहले ही 85 लाख के स्नान करने की बात कही जा रही है। महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के स्नान का, अनुमान है।