
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। समारोह में मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों व सत्रों के 25 मेधावियों को मंच पर जाने का अवसर मिलेगा जिन्हें रक्षामंत्री स्वयं अपने हाथ से पदक व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन मेधावियों के अलावा समारोह में करीब 1,800 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जायेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकाप्टर आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में ही उतरेगा। जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर को अपने अधीन ले लिया है।