
लखनऊ एजेंसी। लखनऊ में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को धन्यवाद दिया। संविदा चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किलोमीटर और परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाये जाने पर खुशी व्यक्त किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने बताया कि संविदा चालक और परिचालक की ओर से लंबे समय से ये मांग की जा थी । साल 2024 के अगस्त और दिसम्बर महीने में मानदेय (पारिश्रमिक) बढ़ाने की मांग को लेकर प्रबंध निदेशक से लंबी चर्चा हुई थी जिसके बाद ये आश्वासन दिया गया था कि संविदा चालकों-परिचालकों के मानदेय में वृद्धि को जल्द ही लागू किया जाएगा । गिरीश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि अब ये लागू हो गया है कि 1 जनवरी 2025 से संविदा चालकों के मानदेय में 17 पैसे प्रति किलोमीटर और संविदा परिचालकों के मानदेय में 13 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है। इस के साथ ही उत्तम श्रेणी के चालकों को 9ः और परिचालकों को 7ः की वृद्धि के निर्देश 10 जनवरी से जारी हुआ है। इससे लगभग 28 हजार संविदा चालकों-परिचालकों को फायदा पहुंचेगा। गिरीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि हमारी मांग है कि एनसीआर क्षेत्र और उपनगरीय डिपोज के संविदा चालकों-परिचालकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाए। इसके साथ ही परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि महाकुंभ के अवसर पर पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करें। महाकुंभ के सफल आयोजन में परिवहन विभाग के प्रत्येक चालक-परिचालक और कर्मचारी की अहम भूमिका होगी।