
मेरठ संवाद सूत्र। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और महानगर पदों के लिए आज बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर नामांकन जमा किये गये । सर्किट हाऊस पहुंचने पर आज जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आज बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर और महानगर अध्यक्ष के नामांकन फार्म 2 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किये जायेगे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को जिलाध्यक्ष के पद के नामांकन फार्म 10 जनवरी को जमा किये जायेगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष सहित सहित 5-5 लोगों की सूची लखनऊ भेजी जायेगी।चुनाव प्रभारी सलिल विश्नोई ने कहा कि सभी की सहमति के अनुसार ही योग्य कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष और महानगर पद की जिम्मेदारी दी जायेगी। जिलाध्यक्ष और महानगर पद के लिए आवेदक की आयु 45 साल से 60 साल तक होनी जरूरी है। इस अवसर पर सांसद अरूण गोविल, मेयर हरीकांत अहलूवालिया, एमएलसी डॉ. सरोजनली अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, राखी त्यागी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमलदत्त शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, अरविंद मारवाड़ी, मुकेश सिंघल, नरेश गुर्जर, बलराज गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।