
बुलंदशहर संवाद सूत्र। स्याना कोतवाली क्षेत्र में बुगरासी रोड पर एक अनियंत्रित मैक्स पिकअप वाहन ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हुए हादसे में कार में सवार दो युवती घायल हो गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार चालक ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सचिन नागर अपनी अर्टिगा कार से नगर से गांव की ओर जा रहा था। बुगरासी रोड पर अनियंत्रित मैक्स पिकअप वाहन ने सचिन की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो युवती घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सचिन ने बताया कि मैक्स पिकअप चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालक की तलाश के लिए टीम भेजी गई है। वाहन चालक की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी।