
मेरठ । कांग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे ,कांग्रेस सेवादल प्रभारी अरविंद पाल ,महिला कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष सरिता यादव व पश्चिमी जोन अध्यक्ष अनिल देव त्यागी कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर पहुंचे । पश्चिम जॉन कांग्रेस सेवादल महासचिव विनोद सोनकर ने सभी पदाधिकारियों का बुके देकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पांडे व प्रभारी अरविंद पाल ने सेवा दल के सभी पदाधिकारी को संबोधित किया । प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे व सेवा दल प्रभारी अरविंद पाल ने बताया की मेरठ मंडल व सहारनपुर मंडल से आए कांग्रेस सेवा दल के सभी पदाधिकारी गणों जिला व शहर अध्यक्षों संबोधित किया तथा संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई । अनिल देव त्यागी ने बताया की गाजियाबाद, नोएडा ,मुजफ्फरनगर ,शामली ,सहारनपुर ,हापुर ,बागपत और मेरठ के सेवा दल के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे ने बताया कि संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। प्रभारी अरविंद पाल कहा कि सेवा दल के जिला व शहर अध्यक्ष को निर्देशित किया कि मेरठ मंडल व सहारनपुर मंडल के जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटी के पदाधिकारीयों की लिस्ट बनाकर 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय व पश्चिमी जोन अध्यक्ष अनिल देव त्यागी के पास भेज दी जाए । इस अवसर पर विनोद सोनकर, अनिल प्रेमी, एस के शाहरुख ,पवन थापा ,नेम राणा ,अमित गोयल ,मासूम असगर, सलीम पठान ,नसीम राजपूत, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष अभित, नैतिक गोयल, तेजपाल डाबका, राकेश कुमार तथा भारी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।