
हापुड़ संवाद सूत्र। विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकाओं ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। रील जब अफसरों तक पहुंची, तो तीनों को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया। बीएसए की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। बता दें कि बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया। वीडियो में तीन शिक्षिकाएं शामिल हैं। तीनों शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक हापुड़ के दो सरकारी स्कूलों में तैनात हैं। वीडियो का बीएसए ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच करने पर तीनों शिक्षिकाओं के नाम सामने आए। जिसके बाद संबंधित शिक्षिकाओं से जबाव मांगा गया। शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष बीएसए के समक्ष रखा। शिक्षिकाओं ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने यह वीडियो प्रशिक्षण के दौरान बनाई थी। तीनों ने बीआरसी कार्यालय पर चल रही एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाया था। हापुड़ बीएसए रितु तोमर ने बताया कि शिक्षक का चरित्र समाज के लिए उदाहरण होना चाहिए। क्योंकि शिक्षक के विचार-आचरण का समाज पर असर पड़ता है। इसलिए शिक्षक को सतर्क रहना चाहिए। तीनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।