
धौलाना संवाद सूत्र। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को हर दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण टोल प्लाजा पर एक से दो किलोमीटर तक जाम लग जाता है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। छिजारसी टोल प्लाजा से रोजाना 30,000 से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। इस भारी दबाव के बावजूद, क्यूब हाईवे कंपनी ने टोल प्लाजा सिस्टम को अपडेट किया था, लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। सुबह के समय लोग अपने काम, व्यवसाय, और पढ़ाई के लिए घरों से निकलते हैं, लेकिन टोल प्लाजा पर जाम में फंसकर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टोल प्लाजा पर जाम की समस्या के चलते वाहन चालकों में एक दूसरे से पहले निकलने की होड़ देखने को मिल रही है, जिससे जाम और भी बढ़ रहा है। टोल मैनेजर मोहम्मद सोराब खान ने बताया कि वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण कुछ देर के लिए समस्या रही। उन्होंने यह भी कहा कि टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि वाहन
चालकों को अधिक परेशानी न हो।