
दिल्ली/मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पंडित सुनील भराला ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मिलकर दुख जताया। प.सुनील भराला ने मीडिया से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उनका निधन अत्यंत दुखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। पूर्व पीएम महमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक बनाने की घोषणा की है। डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कीः मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। वेस्टर्न रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल मैनेजमेंट, प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ मनमोहन सिंह देश के दो बार प्रधानमंत्री बने और साथ ही महान अर्थशास्त्री रहे। वह वित्त मंत्रालय में सचिव, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे थे। भारतवर्ष के इतिहास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मवाना के अशोक विहार कॉलोनी मवाना में शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल के आवास पर शौकसभा का आयोजन किया गया । शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह ने कहा कि आज भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन एक युग का निधन है वह सफल शिक्षक एक शिक्षाविद और अर्थशास्त्री कुशल राजनेता शान्त स्वभाव के राजनेता थे वह पंजाब विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर एवं हेड ऑफ दा डिपार्टमेंट अर्थशास्त्र रहे हैं ।जिन्होंने वहां से अपनी यात्रा समाज सेवा राजनीतिक जीवन के साथ भारत के वित्त मंत्री भारत के गवर्नर भारत के प्रधानमंत्री और अन्य पदों को सुशोभित किया उनकी कमी आज पूरा देश महसूस कर रहा है जब वह भारत के वित्त मंत्री थे भारत के अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में सबसे सर्वोत्तम थी। पूर्व विधायक हस्तिनापुर मान्य प्रभु दयाल बाल्मीकि ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह राजनीति के क्षेत्र में अपना नाम बड़े अक्षरों में भारत की राजनीति में छोड़कर अमर हो गए हैं। इस दौरान सतवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह ,हेमंत कुमार ,मयंक चौधरी ,कमलेश चौधरी ,सचिन कुमार भोला ,रजत चौधरी , उपस्थित रहे।