
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। दिल्ली रोड मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन मेरठ पर जीएसटी कानूनों मे हो रहे निरन्तर बदलाव पर चर्चा करने के सम्बन्ध मे एक सभा आयोजित हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि हरीराम चौरसिया अपर आयुक्त ग्रेड-प्रथम, राज्य कर मेरठ जोन, मेरठ, विशिष्ट अतिथि रविराज प्रतापमल अपर आयुक्त ग्रेड-दित्तीय, राज्य कर, सुश्री मनीषा शुक्ला संयुक्त आयुक्त (एस.आई.बी.) कार्यकारी क्षेत्र-ए, अमित कुमार पाठक संयुक्त आयुक्त (एस.आई.बी.) कार्यकारी क्षेत्र-बी, आई.आई.ए. के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। आई.आई.ए. के पूर्व अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने अपर आयुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । तनुज गुप्ता अध्यक्ष आई.आई.ए. ने मेरठ के उद्यमियो की समस्याओं को लेकर आयुक्त हरीराम चौरसिया को ज्ञापन सौपा। उपस्थित अधिकारियों ने सभी बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद आश्वासन दिया कि सभी बिन्दुओं पर सम्भव कार्यवाही की जायेगी। बैठक में गौरव जैन सचिव आई,आई,ए, राजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष आईआईए अनुराग अग्रवाल, संजिव मित्तल, पंकज गुप्ता, अजय गुप्ता, राजीव गुप्ता सदस्य जीआरसी. उ.प्र. व उत्तराखण्ड, आशिष गोयल, ईशु बंसल, मधुर गुप्ता, राजकुमार बंसल, मनु जैन तथा अन्य सदस्यक उपस्थित रहें ।
