
बुलंदशहर संवाद सूत्र। गुलावठी शहर में व्यापारियों के परिवार की महिलाओं से हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक में व्यापारियों ने साफ कर दिया कि यदि पुलिस जल्द ही चेन स्नेचर्स को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद नहीं करती, तो वे बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। बैठक के बाद व्यापारी गुलावठी कोतवाली पहुंचे और सीओ पुलिस पूर्णिमा सिंह से मुलाकात कर घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने व्यापारियों को धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुलावठी पुलिस को निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज की जाए। शुरुआत में चार महिलाओं के चेन स्नेचिंग का शिकार होने की बात सामने आई थी, लेकिन बीती रात जब पीड़ित और व्यापारी सीओ से मिले, तो एक और महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीओ ने पीड़ित परिवारों को चोरी हुए आभूषण की रसीद संभालकर रखने की सलाह दी है ताकि चेन स्नेचर्स की गिरफ्तारी के बाद आभूषणों की पहचान की जा सके। हालांकि, यह भी चर्चा है कि यदि चोरी किए गए आभूषणों का रूप बदल दिया गया, तो पहचान करना मुश्किल होगा। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि चेन स्नेचर्स को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।