
रेवंत रेड्डी बोले- कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं, फिल्म प्रमोशन में भगदड़ मामला।
हैदराबाद एजेंसी। फिल्म श्पुष्पा 2श् के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। इस सिलसिले में गुरुवार को तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू, एक्टर नागार्जुन और वेंकटेश दग्गुबती के साथ कई फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करने पहुंचीं।
सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म निर्माताओं से कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार फिल्म इंडस्ट्री के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। पुष्पा-2 टीम ने विक्टिम फैमिली को 2 करोड़ दिए: हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पुष्पा फिल्म की टीम ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए दिए, जबकि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए हैं।