
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 से 8 ततीना सानी विकास क्षेत्र मेरठ. के छात्र-छात्राओं का एक्सपोजर विजिट मेरठ महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने महोत्सव में चल रहे विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और उनमें भाग लिया। विद्यार्थियों ने महोत्सव के विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर वहां पर चल रही गतिविधियों और प्रदर्शनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे विद्यार्थियों को अधिकतम जानकारी और अनुभव प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में भारतवीर (प्रभारी प्रधानाध्यापक), मनोज कुमार, अंजुम सुहैल,एकता वर्मा, जिया हैदर, सुमन रानी, नीलम जैन,सजदा बानो, आयुष वीर, और नीतू राना , ग्राम प्रधान साबिलुद्दीन रीना खुराना ने सक्रिय भूमिका निभाई।