
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भामाशाह पार्क में 21 दिसम्बर से होने शुरू हो रहे मेरठ महोत्सव के लिए आज भूमि ूपजन किया किया। पंडित जी ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया । मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर कमिश्नर सेल्वा कुमारी.जे ने कहा कि एक बडे पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। मेरठ से अच्छा शहर है। मेरठ महोत्सव के माध्यम से मेरठ के उत्पादो को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरि कांत अहलूवालिया,अजय भराला, कमिश्नर सेल्वा कुमारी.जे, एडीजी डी के ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी डीएम दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल , एडीएम प्रशासन बलराम सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।