
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पीडब्लूडी कंपाउंड में वैश्य समाज मेरठ महानगर की एक प्रेसवार्ता 31 वाँ मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह को लेकर हुई। प्रेसवार्ता वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत के महामंत्री प्रमोद गुप्ता एवं मुख्य संयोजक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि इस वर्ष वैश्य समाज मेरठ महानगर अपना 31 वां मेधावी वैश्य छात्र-छात्र अभिनंदन समारोह रविवार 8 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से प्यारेलाल शर्मा मेमोरियल, बच्चा पार्क पर मनाने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समारोह में लगभग 500 मेधावी वैश्य छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज की छह विशिष्ट विभूतियां जिनमें विवेक गर्ग, अशोक कुमार, अग्रवाल, डॉक्टर पुनीत गोयल, मोहित गुप्ता, पंकज गोयल, डॉक्टर अभिनव बंसल को वैश्य शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया जाएगा और ‘वैश्य एकता पत्रिका’ का विमोचन व वितरण भी किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि अरुण गोविल सांसद (मेरठ- हापुड़ लोकसभा क्षेत्र), कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल , कैंट विधायक अमित अग्रवाल उपस्थित रहेेगे। प्रेसवार्ता में महामंत्री प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, मुख्य संयोजक अशोक कुमार मित्तल, संयोजिका गीता जिंदल, प्रवीण गुप्ता, तुषार सिंघल, मुकुल सिंघल, निमेष गोयल, पारस गुप्ता आदि उपस्थित रहे।