
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जनपद के प्रभारीमंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा कृत कार्यवाही की आख्या प्रस्तुत की गई। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा गत बैठक की पुष्टि पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओ में है, शासन की मंशा अनुरूप प्रशासन आमजन को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विभिन्न विभागो की विकास योजनाओ यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, शादी अनुदान, प्रोजेक्ट अलंकार, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम निर्माण, एनआरएलएम, मनरेगा, भवन निर्माण, सडक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, शिक्षा, पशुपालन विभाग आदि विभागो की योजनाओ की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 70 प्लस आयु वर्ग के लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि नकली दवा विक्रेताओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, इस योजना से जुडे सभी कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पाईप लाईन डालने के बाद सडको को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
ग्राम सचिवालय निर्माण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उन्होने निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियो की उपस्थिति दर्ज हो तथा उनके लिए टाईमटेबिल बना दिया जाये ताकि ग्राम की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे।
उन्होने कहा कि मेरठ में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं है। मेरठ महाभारतकाल से जुडा है, यहां टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें तथा जो भी पर्यटन क्षेत्र है उन्हें विकसित करने हेतु आवश्यक कदम उठाये। उन्होने पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को किसानो की आय बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, मत्स्य पालन के लिए प्रेरित करने, योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये तथा योजनाओ से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियो से साझा करने व क्षेत्र पंचायत की बैठको में भाग लेने के निर्देश दिये। उन्होने गौशालाओ में गायो के लिए स्वच्छ पानी, चारा तथा ठंड से बचाव के प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जमीन से जुडी शिकायतो दाखिल खारिज, पैमाईश आदि का त्वरित निस्तारण किया जाये। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतो का ससमय निस्तारण किया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियो को आवास उपलब्ध कराये जाये, कोई भी पात्र लाभार्थी बिना आवास के न रहे। अवैध कालोनी ना बसे, सीवेज सिस्टम बेहतर किया जाये, शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि शहर के नालो की साफ-सफाई व शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियो को ठंड के दृष्टिगत रैनबसेरा व अलाव का प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, दिनेश खटीक, महापौर हरिकांत आहलुवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, विधायक सरधना अतुल प्रधान, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।