
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के एमबीए के छात्रों ने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, हरिद्वार का औद्योगिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को विश्वस्तरीय उत्पादन और वितरण प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था। छात्रों ने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की अत्याधुनिक सुविधाओं को नजदीक से देखा और समझा। उन्हें एशिया के सबसे बड़े फ्रेग्रेंस डिपार्टमेंट का दौरा करने का अवसर मिला, जहां उन्होंने 220 से अधिक प्रकार की सुगंधों को देखा और जाना कि पतंजलि किस तरह से शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूजा सामग्री जैसे धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर और गुग्गल का निर्माण करता है। भ्रमण के दौरान, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के हेड एडमिनिस्ट्रेशन और एचआर गौरव ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस दौरे को सफल बनाने में उनका विशेष योगदान रहा। वहीं, शुभम जय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सभी प्रक्रियाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाया। छात्रों ने पतंजलि च्यवनप्राश के निर्माण प्रक्रिया को न केवल देखा, बल्कि उन्होंने गर्म और ताजे च्यवनप्राश का स्वाद भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सीखा कि पतंजलि कैसे आयुर्वेदिक पौधों और जड़ी-बूटियों से आवश्यक अर्क निकालकर संबंधित विभागों को समय पर उपलब्ध कराती है। विभाग निदेशक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने इस दौरे पर कहा, ’ष्औद्योगिक यात्राएं छात्रों के लिए सीखने और व्यावसायिक प्रक्रियाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का यह दौरा छात्रों के लिए व्यावसायिक ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ाव का अवसर भी था। इस अवसर पर दौरे के प्रभारी डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने कहा, ऐसे औद्योगिक दौरे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और औद्योगिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्रदान करते हैं। पतंजलि जैसी विश्वस्तरीय इकाई का दौरा हमारे छात्रों के लिए एक अद्भुत अवसर है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान डॉ. अंशु चौधरी, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ. प्रीति गर्ग, डॉ. सलभ, डॉ. अबरीश और डॉ. प्रियंका शर्मा भी उपस्थित रहे। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ अपने छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान और औद्योगिक अनुभव को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दौरे को सफल बनाने में पतंजलि प्रबंधन के सहयोग की सराहना की।