
मेरठ। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ,रोल प्रेक्षक मेरठ द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संबंध में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2025 के संबंध में जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संबंध में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2025 वर्तमान में संचालित है। जिसके अन्तर्गत पुनरीक्षण अवधि 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक दावे आपत्तिया प्राप्त किये जाने हेतु आयोग द्वारा कार्यकम निर्धारित किया गया है, जिसमें दावे आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाना है। 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावलियों तथा पुनरीक्षण अभियान में अभी तक कृत कार्यवाही की आख्या प्रस्तुत की गयी। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के स्तर पर नियमित रूप से बैठकें की जा रही है। रोल प्रेक्षक ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण से पुनरीक्षण अभियान के संबंध में फीडबैक मांगा, समस्त प्रतिनिधिगण ने पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के संबंध में संतोष व्यक्त किया। प्रतिनिधिगण ने यह भी अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जो भी कार्य किया जा रहा है उसकी सूचना हमें समय-समय पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध् जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाती रही है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव भी दिए गए। रोल प्रेक्षक महोदया ने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय ,राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे अपने दल के बूथ लेवल एजेन्ट की नियुक्ति अवश्य करें तथा निर्वाचक नामावली में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने हेतु सहयोग प्रदान करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली के संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रम अधिक से अधिक आयोजित कराये जाये। नई विकसित कालोनियों में विशेष रूप से अभियान चलाते हुए निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध कराया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि एक ही परिवार के मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में एक ही भाग संख्या में दर्ज किया जाये। जेन्डर रेशियो तथा 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि की जाये। सभी अधिकारीगण को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही/कार्यों के निस्तारण आदि को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विधायक शहर रफीक अंसारी, विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद, सीडीओ नूपुर गोयल, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।