मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल प्रांतीय अध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व पूर्व राज्यसभा सांसद मेरठ पहुंचे। बनवारी लाल कंछल प्रभु खाटू श्याम बाबा पर एक पुस्तक लिख रहे हैं जिसमें संपूर्ण भारत के 60 व नेपाल के 3 बाबा खाटू श्याम के प्रसिद्ध मंदिरों का स्वयं जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर वर्णन करेंगे। 2019 में हुई प्राण प्रतिष्ठा के मेरठ शहर दाल मंडी स्थित बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति के महामंत्री राधे श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा उनका पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। राधे श्याम अग्रवाल ने मंदिर में होने वाले कार्यक्रम उनकी भव्यता व भक्तजनों को हो रहे धर्म लाभ के बारे में बतलाया। इस मौके पर व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने बनवारी लाल से मेरठ में बड़े पैमाने पर हो रहे स्टांप घोटाले में लिप्त सरकारी अधिकारी तथा जिन भी कॉलोनाइजर्स के साथ जुड़ कर विशाल वर्मा द्वारा नकली स्टांप का प्रयोग किया गया उन सभी बिल्डर्स के द्वारा किए गए सभी बैनामे जांच की श्रेणी में लाने व राजस्व के कार्यालय में पुराने बैनामो के स्टोर को सील कराकर लखनऊ से जांच कराने की मांग की। मेरठ में चल रहे व्यापारियों के उत्पीड़न से जुड़े शास्त्रीनगर आवास विभाग की शरण व देख रख में आवासीय से व्यावसायिक हुए भू-उपयोग में माननीय सर्वोच्च न्यायालय की तलवार से बचाने हेतु आवास विकास क्षेत्र में सभी व्यावसायिक निर्माणों को नियमित कराने की मांग की।
मेरठ के व्यापारियों से जुड़े दोनों विषय स्टांप घोटाले व सेंट्रल मार्केट आवास विकास अवैध निर्माण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में निस्तारण हेतु लाने को कहा गया। इस मौके पर व्यापारी नेता सतीश चंद जैन, गौरव शर्मा, मुकेश मित्तल, राघव गर्ग, अशोक अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।