आगरा एजेंसी। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में दर्ज वाद में गुरूवार सुनवाई हुई। पिछली तारीख पर कोर्ट ने कंगना को नोटिस भेजा था। ऐसे में आज कंगना आगरा कोर्ट में पेश हो सकती थीं। हालांकि, आज न तो कंगना पेश हुईं और न ही उनकी ओर से वकील आए। अब कोर्ट ने अगली डेट 12 दिसंबर दी है। 24 अगस्त को कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए। बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी। इसके बाद उनके खिलाफ राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने डच्ध्डस्। कोर्ट में 11 सितंबर को याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया कि कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन पर राष्ट्रद्रोह का केस लगे है।