मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जनपद मेरठ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से एक भव्य जिला युवा उत्सव का आयोजन मेरठ कॉलेज मेरठ के मूट कोर्ट हॉल, विधि विभाग में किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश गोयल एमएलसी व नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ, विवेक गर्ग सचिव, मेरठ कालेज मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जीवन कौशल-भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकारी प्रतियोगिता, थीमैटिक-साइन्स मेला, सांस्कृति- लोक नृत्य एकल, लोकनृत्य समूह, लोकगीत एकल, लोक गीत समूह व युवा कृति-हैन्डीक्राट, एवं एग्रो प्रोडक्टस विधाओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण मुख्य अतिथि दिनेश गोयल एमएलसी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन हरिकान्त अहलूवालिया, महापोर, मेरठ व नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ के द्वारा विजेता कलाकारों को प्रमाण पत्र, व पुरस्कार वितरण कर किया गया। जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में ग्रामीण/शहरी कलाकारों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दीपक शर्मा, वैश्विक डबास ,यशवंत यादव, गौरव कुमार, सचिन कुमार, अभिनव कुमार, संगीता पंवार, अखिल कुमार, कविता, हिन्दी विभाग मेरठ कालेज, मेरठ सहयोगार्थ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र त्यागी, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विधा जीवन कौशल-भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, पेन्टिंग प्रतियोगिता, थीमैटिक-साइन्स मेला, सांस्कृति-लोक नृत्य एकल, लोकनृत्य समूह, लोकगीत एकल, लोकगीत समूह व युवा कृति-हैन्डीक्राट, एवं एग्रो प्रोडक्टस विधाओं का आयोजन कराया गया।
Related Stories
November 27, 2024