
मेरठ संवाद सूत्र। आम आदमी पार्टी के 13वें स्थापना दिवस पर मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने पार्टी पदाधिकारीयो के साथ जिला अस्पताल प्यारेलाल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को फलों का वितरण किया। अंकुश चौधरी ने कहा 26 नवम्बर 2012 को देश की राजधानी दिल्ली में एक क्रांति का जन्म हुआ था। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की स्थापना वाले दिन एक सपना देखा था “हर बच्चे को मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा देने का, हर एक का मुफ्त और बेहतरीन इलाज करने का सपना देखा था” आज दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। आम आदमी पार्टी के ‘क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं’ के जुनून और हर मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का ही परिणाम है । आप जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने संविधान दिवस की बधाई दी और कहां पार्टी पदाधिकारीयो के लिए एक ही मूल मंत्र है हम लोगो को संविधान का पालन करना है। बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान के रास्ते पर चलना है। देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च निछावर करना है। महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी ने 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के सभी साथियों को शुभकामनाएं दी। फल वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव नीलम शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, माइनॉरिटी विंग जिला उपाध्यक्ष फारूक किदवई, महानगर सचिव अंकुर, विक्रांत, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।