मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। नालपुर, मेरठ स्थित मेरठ नर्सिंग कॉलेज मंे बीएससी नर्सिंग (5 वां बैच), जीएनएम एवं एएनएम ( 8 वां बैच) सत्र 2024-25 मे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस. बालामणी बोस, प्रधानाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ, विशेष अथिति संस्थान की सी.ई.ओ. एवं सदस्य राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ, डॉ. हिमानी अग्रवाल, सहायक प्रबंध निदेशक (ए.एम.डी.) डॉ. शिवानी अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा, प्राचार्य डॉ. एस.के. गर्ग, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमिता गर्ग, एन.एस. मुमताज प्रवीन, कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो.टी.एच. मोनिका, सह-आचार्य निखिल, सह-आचार्य हंसराज ने ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस कार्यक्रम प्रो.एस.बालामणी बोस ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल – लेडी विद द लैंप को श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित दीप प्रज्ज्वलन समारोह, हर नर्स के जीवन में एक शुभ अवसर होता है। दीप प्रज्ज्वलन समारोह और शपथ ग्रहण समारोह औपचारिक रूप से छात्र की नर्सिंग पेशे में प्रवेश की इच्छा और इच्छा की घोषणा करता है। कार्यक्रम डॉ. अश्वनी शर्मा ने अपने संबोधन में हर इंसान के जीवन में नर्सों के महत्व के बारे में बात की। नर्सिंग जैसे पेशे का मतलब है देखभाल, प्यार और साझा करने की निस्वार्थ सेवा। समारोह की संचालन शिक्षक पल्लवी वशिष्ठ एवं गगनदीप ने किया।