मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा आशा एनजीओ के साथ द मास्टर ऑफ कॉमर्स की पाठ्यक्रम सामग्री के एक भाग के रूप में इंटर्नशिप् हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया गया जिसके अंतर्गत वाणिज्य विभाग एवं आशा एनजीओ के तत्वावधान में ओरिएंटेशन सेशन फॉर इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। सेशन में छात्राओं को इंटर्नशिप के विषय में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई जिसके लिए आशा एनजीओ से डॉक्टर रेखा राणा, नेहा राणा टांडेल, मिस मीनाक्षी व मिस कंचन को आमंत्रित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में संपन्न हुआ तथा समन्वयक प्रोफेसर सोनिका चौधरी एवं कन्वीनर डॉ वत्सला ओबेरॉय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिन्नी कांति वाल ,कुमारी इशिता गोयल ,कुमारी हफ्सा ,कुमारी अंबिका सभरवाल, कुमारी गीतिका व कुमारी मेघना का योगदान रहा। अंत में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को इस अनुभव का लाभ लेकर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।