मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विभाग माइक्रोबायोलॉजी ने उन्नत भारत अभियान के तहत अंदावली गांव में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थियों के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत कर एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के दुष्प्रभावों को दर्शाया। नाटक ने ग्रामीणों का ध्यान खींचा और उन्हें इस गंभीर समस्या की गहराई से समझने में मदद की। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के डॉ. शॉन कुमार ने ग्रामीणों को एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस के कारण, प्रभाव और इससे बचने के उपायों पर चर्चा की। इस आयोजन का समन्वय ऐश्वर्या रस्तोगी, डॉ. रीतू गौर और डॉ. अमित भारती द्वारा किया गया। कार्यक्रम को माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डीन डॉ. नवीन शर्मा, डिप्टी डीन डॉ. मुक्ता शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ.अभा वर्मा और विश्वविद्यालय के उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ. शुभा द्विवेदी का पूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के छात्र विशेष, दीपांशी, संजीव, हुमार्य, व अन्य सहपाठियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।