मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय संस्थापक चंद्रसेन अग्रवाल की स्मृति में 5 दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन उत्कृष्ट प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में मेरठ जनपद के विभिन्न विद्यालयों की तेरह टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का परिचय दिया। बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका डॉ.हिमानी अग्रवाल का स्वागत प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने किया। बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल और तक्षशिला पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता और तक्षशिला पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह एवं सीनियर कॉर्डिनेटर मीनू कपूर द्वारा ट्रॉफी, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विजेता रही सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1000 रूपये एवं टीम के कोच शुभम पंत को 2000 रूपये की नकद धनराशि भी विद्यालय निदेशिका द्वारा प्रदान की गई।
सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के तनुज चौधरी को उनके अद्वितीय खेल कौशल के लिए ऑल ओवर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। उन्हें इस उपलब्धि के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तक्षशिला पब्लिक स्कूल से शुभांशु शर्मा को श्होनहार खिलाड़ी का खिताब दिया गया गया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें 500 रूपये की नकद धनराशि दी गई। टूर्नामेंट के समापन के दौरान प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट में ओंकार सिंह, सचिन यादव, शशांक कुशवाहा एवं अभिषेक विजय ने रेफरी की भूमिका निभाई। उनके निष्पक्ष निर्णय एवं कुशल मार्गदर्शन ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के शिक्षकगण सतीश कुमार यादव,अनुज कुमार शर्मा, अब्दुल नईम, शुभम पंत, सल्तनत फुरकान,शर्मिला, विकास सिसोदिया एवं मोहित कुमार शर्मा का सहयोग रहा। कमेंट्री शिक्षक अब्दुल नईम एवं विकास सिसोदिया द्वारा की गई। मंच संचालन शिक्षिका चांदनी ने किया। साज- सज्जा शिक्षिका प्रमिला भटनागर , हिमानी शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा की गई।