हीरा टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। विद्युत चोरी कराने के संबंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत के आधार पर, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता को एमडी पॉवर ईशा दुहन ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । भूमि के अन्दर विद्युत केबिल डालकर, घरों में विद्युत चोरी कराने के जघन्य अपराध के दृष्टिगत 03 संविदा कर्मियों को तत्काल कार्य से हटाकर, बर्खास्त किया गया है इसके अतिरिक्त शिकायत के आधार पर, विद्युत चोरी में संलीप्त उपभोक्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर, विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही करायी जा रही है। प्रकरण विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम लोनी, गाजियाबाद से संबंधित है जिसमे सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत मे, रिश्वत लेकर लम्बी दूरी के संयोजन निर्गत करने, तथा विद्युत चोरी करने की शिकायत की गयी थी। प्रकरण के संबंध में शिकायत की स्थलीय जाँच द्वि-सदस्यीय जाँच कमेटी गठित कर करायी गई, शिकायत की स्थलीय जॉचोपरान्त अनेको कमियों पायी गयी, जाँच में अली गार्डन कालोनी में लगभग 30 घरों में विद्युत चोरी का प्रयोग करते पाये गयें।
एमडी पॉवर ईशा दुहन ने बताया बिजली चोरी के जांच रिपोर्ट आने पर रघुवीर शरन, अवर अभियन्ता, सन्नी देवल, उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड-द्वितीय (बलराम नगर), लोनी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । अधिकारी-कर्मचारी जीरो टालरेन्स नीति को अमल कमे लाकर कार्य सुनिश्चित करे। कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित प्रकार से निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करनें, विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने एवं घोर लापरवाही परिलक्षित होने पर किसी भी दशा में बख्शा नही जाऐगा। जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी।