प्रयागराज एजेंसी। लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने 20 हजार छात्र 30 घंटे से धरने पर बैठे हैं। अब सियासत भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। कहा- अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और शीघ्र समाधान निकालें। सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे।
इधर, अखिलेश यादव ने कहा- योगी बनाम प्रतियोगी छात्र जैसा माहौल है। भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। भाजपा और नौकरी में विरोधाभासी संबंध है। जब भाजपा जाएगी, तभी नौकरी आएगी। अब क्या भाजपा सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी। मंगलवार सुबह छात्रों ने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ राष्ट्रगान किया। इसके बाद थाली बजाकर प्रदर्शन किया। सोमवार आधी रात कमिश्नर, डीएम और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात 10ः18 बजे सात पॉइंट में बयान जारी किया। कहा- आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का निर्णय लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।
आयोग बोला- छात्रों के हित के लिए 2 पालियों में हो रही परीक्षा
परीक्षाओं की शुचिता और छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही है, जहां गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है। पूर्व में दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां मिली हैं, जिससे योग्य छात्रों के भविष्य अनिश्चित्ता बन जाती है। इसे खत्म करने के लिए एवं संपूर्ण परीक्षा मेरिट के आधार पर संपन्न कराने के लिए इन केन्द्रों को हटाया गया है।
परीक्षा 22-23 दिसंबर को
आरओ-एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए होने वाली परीक्षा दो दिनों में होगी। 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी। इसमें 10.76 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे। यह परीक्षा 11 फरवरी को कराई गई थी, लेकिन एग्जाम के पहले ही पेपर लीक हो गया था।
7-8 दिसंबर को होगी पीसीएस प्री एग्जाम
पीसीएस प्री की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को कराई जाएगी। इसके पूरे यूपी में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 2 शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
मायावती ने कसा तंज, हिरासत में पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर
प्रयागराज एजेंसी। प्रतियोगी छात्रों के समर्थन में प्रयागराज इंटरसिटी से प्रयाग स्टेशन पहुंचे पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद उन्हें कटरा चौकी ले गए।
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है।
क्यों गुस्से में हैं छात्र, क्यों कर रहे प्रदर्शन
आयोग ने पीसीएस की प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर, जबकि आरओ एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को रखी है। दोनों परीक्षाएं दो दिन में होगी। आयोग ने पहली बार नॉर्मलाइजेशन यानी नॉर्मलाइज्ड स्कोर की प्रक्रिया लागू की है। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए।