मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कंकरखेड़ा में शनिवार को पांच प्यारों की अगवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। विशाल नगर कीर्तन में सबसे आगे रंजीत नगाड़ा बज रहा थे जिसे गुरु की लाडली फौज जिसे दो सिख युवक बजा रहे थे जो की विशाल नगर कीर्तन के आने का संकेत दे रहे थे। इसके उपरांत गुरु की लाडली फौज गतके के जौहर दिखा रही थी जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। इस अवसर पर स्कूली बच्चे जो कि मार्च पार्ट्स करते हुए चल रहे थे इसके अलावा महिला सत्संग जत्था भी वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप सिमरन कर रहे थे। नगर कीर्तन में सिख युवको द्वारा सेवा की जा रही थी सबसे अंत में गुरु महाराज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी चल रही थी । इसके आगे एक सिख युवक पंच प्यारे तथा गुरु महाराज की पावन सवारी के आगे पुष्प वर्षा करता हुआ चल रहा था। गुरु महाराज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन सवारी के अंत में शब्द चौकी जत्था वाहेगुरु ,वाहेगुरु के जाप सिमरन कीर्तन कर रहा था जिससे कि सारा वातावरण गुरबाणी में हो गया। विशाल नगर कीर्तन को सफल बनाने में मनजीत सिंह कोछड़, परमजीत सिंह रॉकी, हरप्रीत सिंह खालसा, नवप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलबीर सिंह, मिल्खा सिंह, बहादुर सिंह, आदि समूह संगत तथा दोनों गुरुद्वारा कमेटियों का पूर्ण सहयोग रहा नगर कीर्तन में जगह-जगह मिष्ठान और चाय का लंगर लगाया गया।