झांसी एजेंसी। झांसी में बुधवार देर रात तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। तेल, घी और कपड़ों के चलते आग ने पलभर में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें घनी आबादी को ओर बढ़नी लगी। दुकानों में रखे टिन में धमाके होने लगे। इससे लोग सहम उठे। सूचना पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंचीं। आर्मी को बुलाया गया। मोहल्ले को खाली कराया। दमकल कर्मियों ने खिड़कियों की जाली तोड़कर दुकानों में पानी डाला। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 3 दुकानें और 3 गोदाम जलकर राख हो गए। करीब 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। महानगर में बड़ा बाजार सबसे प्रमुख मार्केट है। यहां पर सब्जी मंडी के सामने सरावगी का कोठा के नाम से पुरानी बिल्डिंग में 3 मंजिला मार्केट है। इसमें राजेश उर्फ लालू कंचन की होजरी की दुकान और गोदाम है। इसके अलावा संजय सरावगी की किराना की बड़ी दुकान, गोदाम और अरविंद गुप्ता की कपड़ों की दुकान है। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है- रात 10 बजे मार्केट बंद हो चुका था। व्यापारी घर जा चुके थे। रात 11 बजे अचानक होजरी की दुकान में आग लगी। इसके बाद आग बढ़ती चली गई। किराना दुकान और कपड़ों की दुकान-गोदाम को भी चपेट में ले लिया। घी, तेल और कपड़ों की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। मार्केट के पड़ोस में रहने वाली ममता अग्रवाल ने बताया- मैं खाना खाकर लेटने जा रही थी, तभी कुछ आवाजें आईं। मैंने दोनों बच्चों से कहा- छत पर जाकर देख आओ। बच्चे छत से दौड़ते हुए आए। बोले- मम्मी आग लगी है। फिर हम घर के बाहर निकल आए और चिल्लाने लगे। पूरे मोहल्ले के लोगों को फोन किया और बाहर बुलाया। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। हम लोग खुद बॉल्टी में पानी लेकर छत पर गए। आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग बढ़ती जा रही थी। पूरे मोहल्ले ने अपने-अपने घर से सिलेंडर बाहर कर दिए। अपने घर छोड़कर कुछ सुरक्षित स्थान पर चले गए। आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह 4 थानों की पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। पहले फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों को बुलाया गया।
मगर आग काबू नहीं आई तो भेल, डायमंड सीमेंट फैक्ट्री और पारीक्षा पावर प्लांट से दमकल की 16 गाड़ियों को बुलाया। आर्मी भी पहुंच गई। इसके बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया।