लखनऊ एजेंसी। लखनऊ में वृंदावन योजना सेक्टर-12 में रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की बेटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या कर 10वीं मंजिल से फेंके जाने का आरोप लगाया है। पीजीआई पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति रविंद्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर हैं। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। 10वीं मंजिल से मृतका के चप्पल और कमरे से मोबाइल फोन मिला है। रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की बेटी प्रीति (35), पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी (40), और बेटे विश्वाम (11), अंजनेय (3) के साथ अरावली एन्क्लेव में चौथे फ्लोर पर बी 11ध्404 वृंदावन योजना में रहती थीं। बुधवार शाम करीब 5.40 बजे अचानक प्रीति 10वीं मंजिल से नीचे गिर गईं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गिरने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पीजीआई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। प्रीति के दोनों बच्चे नानी के पास हैं। वहीं, पुलिस कस्टडी में पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रीति का सीजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा था। जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहती थीं और बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। जबकि पिता का कहना है कि बेटी को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।