
कनाडा में हिंदुओं के साथ मारपीट के विरोध में सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपाई बोले-भारत सरकार सुरक्षा मुहैया कराए, कनाड़ा की घटना को लेकर आक्रोश वर्ल्ड डेस्क। कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के मद्देनजर, कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता व्यक्त करने के लिए मंगलवार को एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू समुदाय के सदस्य ब्रैम्पटन में एकत्र हुए। यह विरोध प्रदर्शन कनाडा के सबसे बड़े मंदिरों में से एक, हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुआ, जिसमें सुरक्षा और जवाबदेही की मांग को लेकर पूरे ओंटारियो से प्रतिभागियों ने शांतिपूर्ण रैली में हिस्सा लिया। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन ने कनाडाई हिंदुओं में बढ़ती असुरक्षा की भावना को उजागर किया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रैली का विवरण साझा किया, जिसमें हिंदू प्रवासियों को एकजुटता के साथ खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया गया और कनाडाई अधिकारियों से लक्षित हिंसा की घटनाओं में वृद्धि को संबोधित करने का आग्रह किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एकजुटता रैली का आयोजन कनाडा के राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को समर्थन देने से बचने के लिए दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। सीओएचएनए ने दिवाली सप्ताहांत के दौरान कनाडा भर में हिंदू मंदिरों पर हुए कई हमलों को उजागर किया और देश में हिंदूफोबिया को रोकने का आह्वान किया। पोस्ट में लिखा था, हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों के विरोध में एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में एकत्र हुए हैं। इसमें आगे कहा गया, कल, पवित्र रुदिवाली सप्ताहांत के दौरान, कनाडा के तट से तट तक हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया। हम कनाडा से इस हिंदूफोबिया को तुरंत रोकने का अनुरोध करते हैं।
मेरठ संवाद सूत्र। कनाडा में हिंदुओं के साथ मारपीट के विरोध में भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां हिंदू अल्पसंख्यक होता है, वहीं हिंदुओं पर अत्याचार होता है। इसके दो उदाहरण बांग्लादेश और कनाडा हैं। इस मामले में केंद्र सरकार विदेश मंत्रालय से वार्तालाप कर अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्री को पत्र भेजा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी सुनीता सिंह को विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने कहां कि कनाडा में भारतीय मूल के हिन्दू मंदिरों में पूजा कर रहे थे। खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में पहुंचकर हिंदुओं के साथ मारपीट की। छोटे बच्चों को भी पीटा गया। इसी के साथ भारतीय उच्च आयोग की और से वीजा शिविर लगाए गए थे। वहां पर मौजूद अधिकारियों के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके बावजूद भी कनाडा पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो हिंदुओं की हितेषी है। ऐसे में भारत सरकार को मामले में हस्तक्षेप कर अन्य देशों में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए।
अंकित चौधरी ने कहा कि विदेश में अल्पसंख्यक हिंदू जहां भी रहते हैं। उनपर अत्याचार किया जाता है। जबकि भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोगों को सम्मान दर्जा दिया जाता है। इसके बावजूद भी विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं पर अत्याचार किया ज रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत सरकार सुरक्षा मुहैया कराए।