मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भीम आर्मी मारत एकता मिशन जनपद मेरठ के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सूद अपनी टीम जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा के कार्यालय में पहुंचे और जिलाधिकारी को जिला मेरठ के ही कई गंभीर मामलों से अवगत कराकर उन मामलों के जल्द समाधान हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पीड़ित परिवारो के लोगों के साथ मिलकर जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद ने जिलाधिकारी मेरठ को घटित हुई घटनाओं से उन्हें अवगत कराया और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की। पहला मामला अब्दुल्लापुर गाँव के निकट मिलन गार्डन कॉलोनी में कसेरू बक्सर निवासी दलित विकलांग दंपति……तथा एक अन्य दलित व्यक्ति के साथ कुछ भूमाफियाऔ ने धोखाधड़ी और जालसाजी द्वारा जमीन के पेपर तैयार करके प्लॉट का बैंनामा किया है। शिकायत थाना भावनपुर से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक से कर चुके हैं लेकिन उनकी शिकायत पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने किसी भी भूमाफिया के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की । दूसरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेरगढ़ी का है जहां दलित समुदाय के व्यक्ति सुभाष पुत्र ऋषिपाल की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी सुभाष की पत्नी राजेंद्री की भी विगत 17 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी,मृतक सुभाष अपने तीन बच्चों दो बेटियों तथा एक बेटे के साथ किराये के मकान में रहता था ,सुभाष की हत्या के बाद सुभाष के तीनों बच्चों के पास अब ना तो रहने के लिए कोई घर है और ना ही कोई रोजगार है । उन्होंने कहा कि परिवार की अर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है । सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष गौतम भैया, जिला महासचिव शैलेन्द्र सिंह,कानूनी जिला सलाहकार रजनीश एडवोकेट,जिला सचिव निक्की जाटव,जिला सचिव बलराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविंदर कुमार
जिला सचिव देवेन्द्र बाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष अजय जैनवाल,रवि कुमार ब्लॉक अध्यक्ष,हिमांशु आदि मुख्य रूप से शामिल रहें।