मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एडवोकेट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वरिष्ठ पत्रकार हर्ष कुमार द्वारा लिखित व संपादित पुस्तक ‘हिंदुत्व की हैट्रिक वर्तमान में हुए चुनाव के संदर्भ में हिंदुत्व की गहरी और सूक्ष्म खोज प्रस्तुत करती है। इस पुस्तक में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर हिंदू धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से प्रेरणा प्राप्त करते हुए बीजेपी ने एक अलग राजनीतिक और सामाजिक विचारधारा का निर्माण किया है और चुनाव में सफलता प्राप्त की है। इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है कि बीजेपी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों वर्ष 2017-2022 के उत्तर प्रदेश कानसभा चुनावों और वर्ष 2019 व 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान किन रणनीतियों का इस्तेमाल किया है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान परिवार से आये बीजेपी के मुजफ्फरनगर के पूर्व सासद व पूर्व केंद्रीय मन्त्री के इस बार लोकसभा चुनाव हारने के कारणों का भी इस इस पुस्तक में प्रकाश डाला गया है। वरिष्ठ पत्रकार हर्षकुमार की इस पुस्तक में हिंदुत्व की मूल अवधारणा को जानना आवश्यक है और इस उपक्रम में इस वैचारिकी के गहन अध्येता वर्षकुमार की पुस्तक हिंदुत्व की हैट्रिक उपयोगी सिद्ध होती है कुमार ने इसमें हिंदुत्व को लेकर कई भातियों को ध्वस्त किया है। यह पुस्तक आरएसएस की विकसित प्रकृति को भी सामने लाती है और यह बताती है कि कैसे इसने बदलते समय के साथ खुद को नवीनीकृत किया है। पुस्तक के लेखक व वरिष्ठ हर्षकुमार इस बात पर भी प्रकाश डालते है कि आरएसएस की गतिविधियों से भाजपा को अपने आधार का विस्तार करने में कैसे लाभ हुआ है। यह सब जानते है कि मूल रूप से हिंदुत्व का संबंध तो सनातन धर्म से है। समकालीन राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रायः इस पर चर्चा होने लगी है। लेखक हर्षकुमार हिंदुओं के प्रमुख अभिलक्षणों को गिनाते हुए हिंदुत्व को राष्ट्रवाद से भी जोड़ते है। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री के विकास से जुड़े मुद्दों पर सामाजिक राजनीति बनाने के आहवान का भी जिक किया गया है। भारत के प्रधान मन्त्री मोदी की वैश्विक छवि पर भी पुस्तक में प्रकाश डाला गया है। इस प्रकार वरिष्ठ पत्रकार हर्षकुमार की यह रचना हिंदूत्व को संपूर्णता में परिभाषित करने वाली पठनीय पुस्तक है। हम देश-विदेश के भारतीयों से इस बेहतरीन पुस्तक को पढ़ने का आग्रह करते है. ताकि वे भारत में वर्तमान राजनीति को समझ सके। यह पुस्तक अमेजन पर लिक ीजजचेरूध्ध्ंउ्रद.पदध्कध्5च05हत्फ पर उपलब्ध है। हम पाठकों से भी इसको फाइव स्टार रेटिंग देने का आग्रह करते है।