मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से गोल गुरूकुल व पायनियर ओलम्पियाड फाउंडेशन कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए 17 वाँ पायनियर ओलम्पियाड 1 दिसम्बर (रविवार) को आयोजित कर रहा है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलम्पियाड फाउंडेशन के चेयरमैन अखिलेश मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि बहु-विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित यह ओलम्पियाड विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यास परीक्षा प्रदान करता है। एन.आइ.ई.टी., जी. आर. बाटला पब्लिकेशन, ब्लू प्रिंट एजूकेशन तथा कैरियर लॉचंर शास्त्री नगर के विशेष सहयोग से इस ओलम्यिाड का आयोजन चार केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें वेद इंटरनेश्नल पब्लिक स्कूल सिवाया (मोदीपुरम), सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल (मेरठ कैंट), सुदेश देवी हेमचंद त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर (शास्त्रीनगर) में यह परीक्षा होगी। इस ओलम्पियाड के फॉर्म आयडियल बुक डिपो सदर, आर. लाल. बुक डिपो बेगम ब्रिज रोड, कैरियर लॉचर नियर पी.वी.एस. मॉल, सांई स्टेशनरी सांई प्लाजा गंगानगर तथा गोयल स्टेशनरी चौहान मार्केट मोदीपुरम पर उपलब्ध हैं। पायनियर ओलम्पियाड के प्रेस प्रवक्ता संदीप सिरोही के अनुसार इसका आयोजन तीन वर्गों में किया जा रहा है। प्रथम वर्ग कक्षा 6 से 8, द्वितीय वर्ग कक्षा 9 से 10, तृतीय वर्ग कक्षा 11 व 12 में किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग के विजयी विद्यार्थियों को टेबलेट्स साइकिल, टाइटन घड़ियाँ तथा पुस्तकें प्रदान की जायेंगी। इसके अतिरिक्त लगभग 250 सांत्वना पुरूस्कार भी दिये जायेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गोल गुरूकुल की तरफ से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क टेस्ट सीरीज (ऑनलाइन ,ऑफलाइन) प्रदान की जायेगी। यह परीक्षा अंग्रेजी व हिन्दी दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी । इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलम्पियाड फाउंडेशन के चेयरमैन अखिलेश मिश्रा, अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव अमित राणा, कोर्डिनेटर आदिल खान, प्रेस प्रवक्ता संदीप सिरोही उपस्थित रहे।