मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित एस डी विद्यालय ककराला में आयोजित 17 से 20 अक्टूबर तक चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व बेस्ट बॉक्सर का खिताब अपने नाम कर लौटे प्रशिक्षु का भराला स्थित कुसेन्दर पाल सिंह बॉक्सिंग अकेडमी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । भराला टोल प्लाजा मार्ग स्थित कुसेन्दर पाल सिंह बॉक्सिंग अकेडमी के कोच प्रवीन कुमार ने बताया कि अकेडमी मे प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु अभय मलिक ने महेंद्रगढ़ स्थित एस डी विद्यालय ककराला मे आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और बेस्ट बॉक्सर का खिताब अपने नाम किया । निर्भय मलिक का प्रदर्शन संतोष जनक रहा अकेडमी का नाम रोशन किया अभय मलिक वेद इंटरनेशनल स्कूल कक्षा 7 का छात्र है। खिलाड़ी की उपलब्धि पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला, प्रताप लोहिया,दर्पण सिवाच, राजेंद्र, मोनू फौजी, विनोद मलिक, आशीष मलिक, विजय अहलावत, बिट्टू , एडवोकेट भूपेंद्र सिवाच,सत्यवीर,अंकित,लव, सारंग, आकाश, रोहन,सचिन,राजीव चौधरी,सचिन सिवाच, कुलदीप सिवाच,सोनू मलिक,भूपेंद्र, आदि ने बधाई दी ।