मेरठ। ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ स्थित द एकेडमी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया , जिसमें किंडरगार्डन बच्चों के दादा-दादी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । सभी बहुत उत्साहित थे । सभी का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को बेहतर बनाने के लिए बहुत आवश्यक है । अकैडमी स्कूल का उद्देश्य पारिवारिक मतभेदों के कारण आपसी दूरियां बढ़ रही है जो एक चिंता का विषय है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इन दूरियों को नजदीकयों में बदलने का प्रयास है। यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं, जिसमें दादा-दादी, नाना नानी सभी बहुत उत्साहित होते हैं । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शोभा विजय लायंस क्लब मेरठ के केसरी की अध्यक्ष रहीं तथा डॉक्टर कीर्ति शर्मा जो वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अधीन दिगंबर थिन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर रहीं । शोभा विजय ने कहा कि बच्चों के जीवन में दादा-दादी एवं नाना नानी कितना महत्व रखते हैं और कहा कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए । डॉ कीर्ति शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे दादी-दादी के लिए कितने अनमोल हैं एक कहावत को दर्शाते हुए कहा कि श्मूल से ज्यादा ब्याज प्यारा होता है। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने डांस, कव्वाली, योग और रामायण नाटिका द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर द एकेडमी स्कूल की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं। इनको तराशना और संवारना हमारा कर्तव्य है। हमें बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार देना बहुत जरूरी है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुमति सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की सीनियर विंग की कोऑर्डिनेटर अलका सिंह व जूनियर विंग की कोऑर्डिनेटर महक मैम ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।