नई दिल्ली एजेंसी। इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट की बुधवार को बम की धमकी के बाद अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो ने बताया कि सिक्योरिटी अलर्ट के कारण फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया। यहां सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। इंडिगो के अलावा अकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली। फ्लाइट में 177 यात्री और 7 लोगों का केबिन क्रू सवार था। धमकी के बाद फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली लाया गया और एयरपोर्ट पर दूर ले जाकर उतारा गया। फ्लाइट में बम के लिए सर्चिंग की जा रही है। दो दिन में कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिली है। 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रैस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था। एअर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरै से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में धमकी मिलने पर सिंगापुर वायु सेना ने दो एफ-15एसजी लड़ाकू विमानों को सुरक्षा के लिए भेजा था। ये विमान फ्लाइट को चांगी एयरपोर्ट पर ले गए थे। दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल किए थे।