मेरठ। (संवाददाता) दौराला रूड़की रोड आईएचएम मेरठ की स्थापना को 38 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं प्रबंधन, शिक्षक एवं स्टाफ द्वारा स्थापना दिवस को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक जागरूकता को साथ लेते हुए धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान प्रबंधन के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके बाद निदेशक (प्रशासन) कर्नल सुरेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन साक्षी, रितिक, प्रज्वल और समायना द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ दिब्या द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत करके किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लासिकल डांस, भांगडा, बिहु नृत्य ने विषेश योगदान दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीबीए व बीसीए के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्थान की यूनिवर्सिटी टॉपर गोल्ड मेडलिस्ट खुशी जिंदल व सिल्वर मेडलिस्ट अंजना मलिक को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॅाफी देकर सम्मानित किया गया। निदेषक प्रषासन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर सभी षिक्षकों की सराहना की। पारितोशिक वितरण कार्यक्रम का संचालन संदीप वर्मा के द्वारा किया गया। अंत में अभिनव शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र गौतम, उदित, अंचिता, जिया, प्रज्ञा व प्रांजल आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरती भाटिया, अभिनव शर्मा एवं प्रो. सौरभ चंद्रा का विषेश सहयोग रहा।