मेरठ। परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (पिएमा) द्वारा उद्योग मंदिर इंडस्ट्रियल एस्टेट परतापुर में ‘चाय पर चर्चा’ का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह उप-श्रम आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ रहे।
पिएमा के अध्यक्ष निपुण जैन ने उप-श्रमायुक्त राजीव कुमार का स्वागत करते हुए श्रम विभाग की तरफ से आ रही समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि उद्यमियों के यहाँ बिना अनुमति निरीक्षण करना क्या सही है ? निपुण जैन ने कहा कि पिछले सालों में राजीव कुमार जी का पूर्ण सहयोग रहा है
सभा का संचालन करते हुए सचिव नितिन कपूर ने कहा कि अगर कभी किसी उद्योग में कोई श्रम निरीक्षक निरीक्षण के लिए जाते हैं तो सिर्फ उस क्षेत्र के ही जाने चाहिए, कई बार देखा गया है कि दूसरे क्षेत्र के और स्थानांतरित हो चुके भी उनके साथ पहुँच जाते हैं।
उप-श्रमायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सरकार से जारी सूची में निरीक्षण के लिए उद्यम का नाम आता है इसके अलावा कोई भी आपके उद्यम में सिर्फ यह पूछने आ सकता है कि आप विभाग में पंजीकृत हैं या नहीं या किसी शिकायत पर निरीक्षण हो सकता है इसके अलावा किसी को कोई अधिकार निरीक्षण का नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनको उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
उद्यमियों को श्रम विभाग की नई सुविधाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि उद्यमि कर्मचारियों की सेलेरी उनके बैंक खाते में ही दें चाहे वो ठेकेदार के कर्मचारी हो और ईएसआई में सबका रजिस्ट्रेशन कराकर रखे ।
उन्होंने बताया कि अब नई इमारत बनाने पर जो सेस लगता है उसको सभी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। श्रम विभाग का पंजीकरण भी ऑनलाइन ही होता है, इसके लिए विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है।
चाय पर चर्चा में उद्यमियों ने अपने साथ आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की।
इस चर्चा में हरी ओम, राजीव सिंहल, अनुराग अग्रवाल, राहुल गुप्ता, सशांक जैन, विभोर अग्रवाल, मनु रस्तोगी, मनोज शर्मा, अरविंद गुप्ता, आदि काफी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।