मेरठ। आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल गंगानगर में अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह की प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल तथा आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने वीणा वादिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात बोर्डिंग के छात्रों ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 12 के छात्र करनजीत को हेड ब्वॉय, कक्षा 11 के छात्र सत्यम को वाइस हेड ब्वॉय, छात्र देवेश को कल्चरल हेड, छात्र विशाल को लिटरेरी हेड, छात्र तनिष्क को स्पोर्ट्स कैप्टन तथा जूनियर विंग के जूनियर हेड ब्वॉय मयंक, जूनियर हेड गर्ल प्रियांशी, स्पोर्ट्स कैप्टन नैतिक व अन्य छात्र-छात्राओं को अपने-अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ मुख्य अतिथि श्रीमती पियांशु अग्रवाल द्वारा दिलाई गई। पियांशु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने के बाद जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए छात्रों का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम में आईआईएमटी अकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन व आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात शिक्षक कपिल शर्मा ने अपने गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। अंत में प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रिंस वर्मा, अजहरुद्दीन, भारती, सबा, अलका, स्वाति, दीपा, इशिता, शीतल, आयुषी, रचना, प्रतीक, विकास, दिनेश, सागर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।