मेरठ। डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन उत्साह के साथ किया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि यातायात एसपी जितेंद्र शर्मा सेवानिवृत्ति वरिष्ठ खेल अधिकारी तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी कोच सतीश शर्मा वरिष्ठ हॉकी कोच ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा मशाल जलाई। साथ ही प्रधानाचार्य डॉ. विनीत त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा 5 की छात्रों के द्वारा स्वागत नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। सहारनपुर में क्षेत्रीय स्तर प्रतियोगिता के विजेता स्नेहा चौधरी, उदिता त्यागी, वैष्णवी त्यागी, उदीशा शर्मा, दिव्यांश, सागर वंश कुमार, मुकुल कुमार, विधु त्यागी सभी ने खेल विशाल जलाकर खेलों का प्रारंभ किया। कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन दौड़ का भी आयोजन किया। छात्र वर्ग कबड्डी में टीम बी विजेता रही। खो खो कबड्डी छात्र-छात्राओं नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन दौड़ हुई। छात्र वर्ग बड्डी में टीम बी वॉलीबॉल में छात्र वर्ग में टीम बी रही विजेता रही।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा परिवार हापुड़ के द्वारा डीएवी स्कूल हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत त्यागी को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी को खेल दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।